भाड़ा वसूली को लेकर वाहन चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ अभद्र किया जाता है। मालूम हो कि बेलदौर बस स्टैंड से आलमनगर की दुरी करीब 15 किलोमीटर बताया जाता है। लेकिन बस चालकों के द्वारा यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार कर के 40 रूपए प्रति यात्री वसूला जाता है। जिसको लेकर तू तू मैं मैं होते हुए मारपीट पर उतारू हो जाता है। मालूम हो कि भाड़ा वसूली को लेकर स्थानीय समाजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश क्रांति ने बिहार सरकार से भाड़ा नियंत्रित करने हेतु लगातार आवेदन देते रहा। इसके एवज में बिहार सरकार ने अपने आदेश के आलोक में जिला परिवहन विभाग खगड़िया को सख्त निर्देश देते हुए भाड़ा निर्धारित करने को कहा गया। इसके एवज में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बेलदौर से लेकर खगरिया तक निर्धारित भाड़ा करके फलैक्सो चाट स्टैंड में टांग दिया गया। लेकिन बस चालकों के द्वारा बिहार सरकार के निर्धारित भाड़े को ताक पर रखते हुए यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करके मनमानी तरीके से धारा वसूली की जा रही है। मालूम हो कि खगरिया से बेलदौर की भाड़ा यात्रियों से 70 रूपए वसूला जाता है, जबकि खगड़िया का परिवहन विभाग के द्वारा मात्र 63 रूपया निर्धारित की गई है। वही बेलदौर से महेशखुट की दुरी करीब 30 किलोमीटर मीटर बताया जा रहा है, वहीं मनमानी भाड़ा करीब 60 रूपए यात्रियों से ले रहे हैं। जबकि निर्धारित भारा करीब 38 रूपिया किया गया है। वही आलमनगर की दूरी करीब 15 किलोमीटर बताया जाता है, वहीं बस चालकों के द्वारा एक यात्रियों से 40 रूपए वसूली की गई। जबकि सरकारी निर्धारित बारा आलमनगर का 20 रूपए निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में समाजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश क्रांति ने बताया कि हम अपने रिश्तेदार के यहां से आ रहे थे,जब खगरिया बस स्टैंड आलमनगर से बेलदौर के लिए बस पर बैठे उक्त व्यक्ति से बस चालकों के द्वारा भाड़ा वसूली में अभद्र व्यवहार करके दो व्यक्ति से 80 रूपए लिए, तब उनको बेलदौर तक लेकर आए। जिसका गाड़ी नंबर बीआर 25 पी ए 0645 बताया जा रहा है।