बलवंत चौधरी (सबकी खबर आठो न्यूज रूम)
(बेगूसराय): छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी गांव स्थित बहियार के धान के खेत में काम कर रहे एक किसान की सोमवार देर शाम बज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी एवं रंजीत महतो ने बताया कि अमारी गांव निवासी 44 वर्षीय राजेश महतो संध्या 6:00 बजे के करीब अमारी गांव के बहियार में अपने धान के खेत से खरपतवार निकालने गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो अनहोनी की आशंका में स्वजन सभी जगह खोजबीन प्रारंभ कर दिए। ग्रामीणों के साथ बहियार में राजेश महतो को खोजने स्वजन निकले तो अपने धान के खेत में वह मृत पड़े थे।
स्वजनों का कहना था कि जिस समय वह धान धान खेत में काम कर रहे थे उसी समय कई बार वज्रपात हुआ था। वज्रपात की चपेट में आने से ही राजेश महतो की मौत हो गई ।उनका शरीर झुलसा हुआ था ।ग्रामीणों के सहयोग से शव को गांव लाया गया है एवं संबंधित अधिकारियों को घटना की सूचना स्वजनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दी गई है। वहीं मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Leave a Reply