तीन दिन बाद दर्ज हुआ पांच वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की प्राथमिकी, दुष्कर्मी युवक गिरफ्तार, बालिका की स्थिति गंभीर ,स्पीडी ट्रायल चला आरोपी को सजा दिलवाने की मांग।
(बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक गांव में विगत दिनों एक पांच वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर दुष्कर्मी द्वारा बालिका को गंभीर रूप से घायल कर देने की प्राथमिकी आखिरकार शनिवार को छौड़ाही पुलिस ने दर्ज कर ली है। दुष्कर्मी युवक को भी छौड़ाही पुलिस ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर रूप से घायल बालिका को मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय भेजा गया है।
क्या है मामला : दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के माता और दादा ने बताया कि छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी पंचायत के एक गांव में वह घर बनाकर स्थाई रूप से रहते हैं। पुराने घर से कुछ दूर मवेशियों के लिए एक घर बनाए हुए हैं। विगत 17 अगस्त को नित्य दिन की तरह पांच वर्षीय बच्ची को पुराने घर के अंदर सुला बाकी स्वजन डेरा पर सोने चले गए थे। रात 10:00 बजे उनकी पोती के जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आई। जिसे सुन वह दौड़े-दौड़े पुराने घर पहुंचे। घर के अंदर गए तो एक युवक जो ऐजनी वार्ड नंबर आठ निवासी उपेंद्र दास का 19 वर्षीय पुत्र शंकर दास घर के अंदर से तेज गति से दौड़ता हुआ बाहर की ओर भागा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन वह चकमा देकर अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया। जब घर के अंदर गए तो उनकी पांच वर्षीय पोती बेहोश पड़ी थी। बच्ची के शरीर पर खून ही खून था।
बालिका को ग्रामीणों के सहयोग से उठा कर तुरंत निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात कही। वहीं बच्ची के प्राइवेट पार्ट को क्षतिग्रस्त कर देने की बात भी डॉक्टरों ने बताई। होश आने पर दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि उनके पड़ोसी युवक शंकर दास ने उसका मुंह बंद कर दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर दुष्कर्मी चाकू गर्दन पर रख कर किसी को नाम नहीं बताने अन्यथा हत्या कर देने की धमकी दे वहां से भाग गया। उसके बाद वह बेहोश हो गई।साथ दुष्कर्म का किया है। बच्ची की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मामला रफा-दफा करने की थी कोशिश : दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना था कि 17 अगस्त की रात या घटना हुई है। उसके बाद तीन दिन तक कुछ लोग दुष्कर्म पीड़िता के स्वजन को मुकदमा नहीं करने, इससे पुलिस की बदनामी होने एवं कुछ रुपए लेकर मामला रफा-दफा कर देने का दबाव बनाते रहे। कई बार पंचायती भी हुई। लेकिन दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची के स्वजनों के दृढ़ता के बाद छौड़ाही पुलिस घटना के तीन दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की है।
स्पीडी ट्रायल चला दुष्कर्मी को दें सजा : शनिवार को जन अधिकार पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ दुष्कर्म पीड़िता के स्वजनों से मुलाकात की। मुलाकात के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार ने पत्रकारों को बताया कि विगत 21 जुलाई 21 को भी छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका के साथ 25 वर्षीय युवक ने अपने विवाह के पहले वर्षगांठ के दिन ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। उसकी हत्या करने के उद्देश्य से प्राइवेट पार्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। एक माह के अंदर मासूम बालिका के साथ वहशी युवक द्वारा फिर बेखौफ होकर दुष्कर्म करने एवं अंग को क्षतिग्रस्त करने की क्रूरता पुर्ण घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र में घटी है। अपराधियों दुष्कर्मी में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है। अब घर में भी बच्चे सुरक्षित नहीं है ।अपने बच्चियों को अकेले भेजने से डर रहे हैं। उन्होंने दुष्कर्म के मामले में स्पीडी ट्रायल चला दुष्कर्मी को सजा दिलाने की मांग की है।
कहते हैं ओपी अध्यक्ष : इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि दुष्कर्म पीड़िता बालिका को लेकर उनके स्वजन लेट से थाना आए थे। आवेदन के अनुसार पोस्को एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच एवं इलाज के लिए भेजा गया है। स्पीडी ट्रायल चला आरोपित को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Leave a Reply