Site icon Sabki Khabar

पशु शेड का हो गया निर्माण नहीं हो रहा अनुदान का भूगतान, पशु शेड निर्माण योजना में गड़बड़ी का आरोप।

बलवंत चौधरी (सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)

 (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा विभाग द्वारा पशु शेड निर्माण के उपरांत पशुपलकों को अनुदान भुगतान में गड़बड़ी एवं नजराना मांगने की शिकायत पशु पालकों ने अधिकारियों से की है।
 इस संदर्भ में छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सावंत पंचायत के मटिहानी गांव निवासी शंभू कुमार चौरसिया समेत दर्जनों पशुपालकों ने बीडीओ छौड़ाही, डीएम बेगूसराय, ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार, मुख्यमंत्री समेत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंझौल को दिए आवेदन में कहा है कि उनके निजी जमीन में मनरेगा विभाग के द्वारा दो गायों का पशु शेड हमसे बनवाया गया है। निर्माण कार्य उन्होंने पूरा कर लिया है। विगत छह महीनों से वह मनरेगा विभाग छौड़ाही के पी टी ए साहब से लगातार आग्रह करता आ रहा हूं कि मेरे शेड में लगे लेबर, मिस्त्री एवं सामग्री का भुगतान कर दिया जाए। लेकिन पी टी ए साहब उनके पशु शेड का एम बी करने को तैयार नहीं है।
आवेदन में कहा गया है कि डिपोदार से सामग्री उधार लेकर काम करवाए है। मजदूरों (लेबर मिस्त्री)का रुपैया ब्याज पर उठा कर चुकता किए हैं।
तीन बार मेरे योजना संख्या:- एल एफ-20468314 का मास्टर रोल निकालकर जीरो कर दिया गया है।
एमबी बुक, तैयार कर उस पर एमबी नहीं चढ़ाई जाती है। हमारे एमबी बुक नंबर 147 पर हस्ताक्षर करने से पहले पी टी ए साहब 10 हजार रुपए की मांग करते हैं।

आवेदन पशुपालकों का कहना है कि उन लोगों ने कर्ज लेकर पशु शेड तैयार कर लिया है। कहीं के भी अधिकारी से जांच करवा लें। उनके पास पीटीए साहब को देने के लिए पैसा नहीं है। पी टी ए साहब कहते हैं, जहां जाना है जाइए मैं आपका एम बी नहीं करूंगा। चाहे आप माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार में क्यों नहीं चले जाएं।
पशुपालकों ने अधिकारियों से आवेदन के माध्यम से आग्रह किया है कि योजना के जांच उपरांत लेबर ,मिस्त्री एवं सामग्री की रकम भुगतान करने की कृपा प्रदान के साथ परेशान करने वाले मनरेगा विभाग के कर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
 वही सामाजिक कार्यकर्ता दानिश आलम सुबोध अबोध आदि ने भी छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र में पशु शेड निर्माण योजना में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत की है। इन का कहना है कि अधूरे शेड निर्माण करने वाला का पूरा भुगतान कर दिया गया है। कहीं कागज पर ही शेड निर्माण कर भुगतान हो गया है। पशु शेड का सही से निर्माण कराने वाले अनुदान के लिए भटक रहे हैं।  उन्होंने जिला जांच दल द्वारा पशु शेड निर्माण का भौतिक सत्यापन करा अनुदान का भुगतान करने एवं गवर करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग जिला अधिकारी महोदय से की है।
 छौड़ाही बीडीओ प्रशांत कुमार ने पशुपालकों का आवेदन रिसीव किया है। उनका कहना है कि संबंधित विभाग को आवेदन भेजा जा रहा है।

Exit mobile version