Site icon Sabki Khabar

मोहिउद्दीननगर पहुँचे मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कार्यों को लिया जायजा।

मुख्यमंत्री आज समस्तीपुर जिले के  मोहिउद्दीननगर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों मे चलाई जा रही राहत कार्यों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी पहले से ही कर चुकी थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को 6-6 हजार रूपये सहायता दिये जा रहे है।
श्री कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्रों मे लगे जल जमाव से निदान के लिए निकायों को निर्देश दिये गए है।
मुख्यमंत्री ने जिले के मोहिउद्दीननगर स्थित नगर भवन एवं जी.टी.कॉलेज मे बनाये गए आपदा राहत केंद्र और  आईटीआई कॉलेज स्थित पशु राहत शिविर का भी निरीक्षण किया।

बाद मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शेरपुर एवं ढेपुरा के सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी,भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर भी उपस्थित थे।

Exit mobile version