Site icon Sabki Khabar

लोगों को ग़ुमराह कर रहे तथा कथित पत्रकार, डॉ ने कहा मानशिक रूप से किया जा रहा है परेशान।

समस्तीपुर  जिले के विभूतिपुर  थाना क्षेत्र में चल रही  जीवन ज्योति हेल्थ केयर में 13 अगस्त को प्रसव कराने के लिए भर्ती हुई महिला प्रसव होने के पश्चात नवजात शिशु की हालत गंभीर देखते हुए जीवन ज्योति हेल्थ केयर के डॉक्टर ने बच्चे को दलसिंहसराय रेफर कर दिया था जिसके दलसिंहसराय में बच्चे का इलाज कराया गया नवजात की हालात में सुधार हुआ बताया जा रहा है नवजात के परिजनों ने दलसिंहसराय क्लीनिक में डॉक्टरों से हो हंगामा कर जबरदस्ती 18 अगस्त को नवजात शिशु को रेफर करवा लिया ।

जबकि डॉक्टर  ने परिजनों को कहा कि दो दिन और रहेगा तो ठीक हो जाएंगे डॉक्टर ने अपने पर्ची में स्पष्ट लिखा है कि जबरदस्ती बच्चे को डिसचार्ज कराया गया है। डिस्चार्ज के पश्चात घर आने के दौरान रास्ते में ही नवजात की मौत हो गई मौत होने के पश्चात परिजनों ने पुनः जीवन ज्योति हेल्थ केयर पर आकर नवजात शिशु को दिखाया नवजात शिशु तब तक दम तोड़ चुका था। डॉक्टर ने बच्चे को देखकर का बच्चे की मौत हो जाने की बात कही ,इतना सुनते ही परिजनों ने क्लीनिक के समक्ष रोना-धोना शुरु कर दिया डॉक्टरों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी स्थानीय प्रशासन आ कर मामले को समझा-बुझाकर शांत किया।
जीवन ज्योति हेल्थ केयर के व्यवस्थापक ने बताया कि मामला शांत होने के पश्चात 3 दिन बीत जाने के बाद तथाकथित पत्रकार क्लीनिक के बैनर का फोटो खींचकर अनाप-शनाप लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है जिसको लेकर काफी तनाव महसूस कर रहे हैं व्यवस्थापक और डॉक्टर ने यह भी बताया कि अगर यह लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आएंगे तो न्यायालय का सारण लेंगे।

Exit mobile version