नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपित युवक को परिजनों ने की धुनाई।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी युवक की धुनाई कर दी। वही इससे गुस्साए आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़िता के घर पर पहुंचकर घर में लूटपाट  किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आरोपी युवक के परिजनों ने पथराव एवं गोलीबारी की, पथराव से कई पुलिसकर्मी इनमें बेलदौर थाना के एसआई महानंद चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना बीते बुधवार की रात को बेला नौवाद गांव में घटित हुई है। उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पथराव एवं गोलीबारी करने मामले में आधे दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पूलिस सघन छापेमारी जारी रखे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में दौनो पक्षो की ओर से बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है। वही एक पक्ष के बेला नौवाद गांव के बीजो शर्मा ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना बुधवार की रात को बताते हुए बेला नौवाद गांव के रमेश शर्मा, सुमित शर्मा समेत 17 लोगों को नामजद एवं करीब सौ लोगों को अज्ञात बनाते हुए कहां है नामजदों द्वारा घर पर चढ़कर जमकर लूटपाट एवं मारपीट किया।

 इस दौरान नामजदों द्वारा करीब दो लाख का जेवरात एवं 3 लाख 40 हजार नगदी लूट लेने का आरोप लगाया है। इस दौरान सूचना पर बेलदौर पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक के परिजनों एवं सहयोगियों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए पथराव एवं गोलीबारी शुरु कर दी। वही पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने एसआई महानंद चौधरी को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के बेला नौवाद गांव के भास्कर कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर बेला नौवाद गांव के मंटू शर्मा समेत चार को नामजद जबकि चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत किया है। वही घटना बीते 16 अगस्त की सुबह को बताते हुए कहां है नामजदों को ठोकर लग जाने के कारण नामजदों द्वारा बेरहमी से उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है। इस दौरान नामजदों द्वारा नगदी एवं जेवरात छीन लेने का भी आरोप लगाया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। इधर पुलिस ने भी करीब दो दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पुलिस पर पथराव एवं गोलीबारी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर आधे दर्जन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *