Site icon Sabki Khabar

धड़ल्ले से चल रहा है अवैध नर्सिंग होम।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बाजार में पूर्व से चल रहे अवैध नर्सिंग होम पैथोलॉजी जांच घर एवं क्लीनिक कुकुरमुत्ते के तरह चल रहा है। इसके एवज में स्थानीय समाजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश क्रांति ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय खगड़िया में परिवाद दायर किया था। उक्त मामले को लेकर उन्होंने करीब 6 माह पूर्व खगड़िया परिवाद दायर कार्यालय में आवेदन दिया था, जबकि इनके आलोक में आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश क्रांति ने प्रथम अपील कमिश्नर मुंगेर को आवेदन दिया। इसके एवज में मुंगेर से कार्यवाही करते हुए सीमा नर्सिंग होम, सर्वद्शी नर्सिंग होम, आर्यन नर्सिंग होम, मां तारा नर्सिंग होम, राजमणि जांच घर एवं पंकज मेडिकल हॉल को करीब डेढ़ माह पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा अपने लो लश्कर के साथ कुछ नर्सिंग होम पर कार्यवाही किए थे।

लेकिन प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक उन्हें अपने प्रभाव में लेकर चोरी-छिपे धड़ल्ले से नर्सिंग होम चला रहे हैं। मालूम हो कि कुछ नर्सिंग होम एवं जांच घर नाम बदलकर साथ साथ जगह बदल कर कार्य कर रहे हैं। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में बिहार सरकार के द्वारा ब्लड जांच, एक्स-रे मशीन, डेंटल मशीन रहने के बावजूद बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के करीब तीन लाख आबादियों को पीएचसी में सुविधा नहीं मिल रही है। जिस कारण ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है।

Exit mobile version