दोहरी हत्या कांड को लेकर बेलदौर पुलिस ने मृतक धनंजय सिंह के पुत्र के आवेदन पर अभिषेक कुमार उर्फ पमपम समेत 20 व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज किया। उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बेलदौर पुलिस ने तीन व्यक्ति जिसमें अनंत सिंह उनके पत्नी सीता देवी एवं अमल किशोर सिंह को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मालूम हो कि बीते गुरुवार की देर रात्रि करीब 1बजकर पांच मिनट पर पुलिस के वर्दी में 1 दर्जनों अधिक अपराधी धनंजय सिंह के घर पर हमला बोलकर दो व्यक्ति को मौत का नींद सुला दिया।
जिसमें एक भाई गंभीर रूप से गोली लगने से घायल है। मालूम हो कि उक्त गांव में हत्या करना मामूली सी बात हो गई है, हत्या पर हत्या हो जाने के बाद से उक्त गांव में ग्रामीण 6 बजे अपना घर में दुबक जाते हैं। क्योंकि उसे डर है और अपराधी का बोलबाला सकरोहर गांव में है।
जिससे ग्रामीण डर से बोलने से पीछे हट जाते हैं। ग्रामीणों को डर यह भी सता रहा है कि अब अगला टारगेट अपराधी किसे बनाएगा। ग्रामीणों की माने तो सकरोहर गांव मैं करीब 9 माह के दौरान पांच व्यक्ति मौत हो चुका है।