पुलिस वर्दी में हथियार से लैस करीब एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो सगे भाई को मौत का नींद सुला दिया। जिसमें तीसरा भाई को अपराधियों ने दो गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति को बेलदौर थाना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। लेकिन खगड़िया के डॉक्टर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया।
मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव में बीती गुरुवार की रात्रि करीब 1 बजकर पांच मिनट पर 1 दर्जन से अधिक अपराधी पुलिस के वर्दी में धनंजय प्रसाद सिंह के मुख्य द्वार को खोलकर 1 दर्जन से अधिक अपराधी उक्त व्यक्ती के दरवाजे पर पहुंचकर धनंजय सिंह के घर को खुलवाने लगा। तब धनंजय सिंह के परिवार घर से निकले तो पुलिस के लिबास में अपराधी घरवाले को कहने लगा कि रामू यादव भी यहां है। उक्त बात सुनकर परिजन बोलने लगा कि हम लोग रामू यादव को नहीं जानते हैं।
वही मौत की खबर सुनकर बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने शो दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर, घायल अवस्था में जूझ रहे संतोष कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया। जहां बेहतर इलाज के लिए बेलदौर के डॉक्टरों ने खगरिया रेफर कर दिया। उक्त स्थल पर तब से पुलिस का कैंप कर रही है। उक्त गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं ग्रामीणों की माने तो जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने दो हत्या कर खून का होली खेला है।