रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर के प्रांगण में मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी की अध्यक्षता में चिल्ड्रन पार्क में बने
झूला, झरना, खेलकूद मैदान का उद्घाटन रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने किया।
बता दें कि 15वें वित्त आयोग के द्वारा खेल खुद झरना के लिए लगभग 4,50,000 रुपये की लागत से बनाया गया है।
पंचायत के विकास की बात करे तो मोतीपुर पंचायत रोसड़ा प्रखंड और समस्तीपुर या बिहार नही पूरे भारत मे मोतीपुर पंचायत चर्चा में रहा है मोतीपुर पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी को नानाजी देशमुख पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ऐसे कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
पंचायत के युवा बुजुर्ग में एक अलग उत्साह देखा गया है पंचायत के विकास को लेकर सभी टीशर्ट पर लिखा हैं एक तरफ लिखा था अच्छा रहा पांच साल फिर बनाये प्रेमा देवी की सरकार।कसमे वादे नहीं, काम बोलता है, दूसरी तरफ लिखा था 25 साल की धीमी चाल 5 साल में तेज उछाल।
इस मैके पर उपस्थित मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी, रंजीत सहनी समाजसेवी, सहित कई लोग उपस्थित थे
Leave a Reply