Site icon Sabki Khabar

गोदाम से 282 मकई का बोरी चोरों मामला का हुआ खुलासा ।

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा जिले के पस्तपार शिविर क्षेत्र में 7 तारीख शनिवार रात जिरवा बस्ती वार्ड नंबर 16 में एक निजी गोदाम से 282 मकई का बोरा चोरी होने का मामला सामने आया था
नरेश यादव, प्रमोद कुमार, पिता छोटेलाल यादव,का घर से पश्चिम मात्र 500 गज  की दूरी पर निजी गोदाम था जिसमें लगभग 324  मकई का बोरा था जिसमें से 282 बोड़ी चोरों ने अज्ञात वाहन से चोरों ने गोदाम का ताला तोर कर निकाला गया था वहीं पीड़ित  गौरी देवी पति नरेश यादव के द्वारा इस मामले में पस्तपार शिविर अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया गया था शिविर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुअनी मालिक साहेब पुलिस बल के साथ पहुंचकर 5 अभियुक्त को रेशना से अलग-अलग जगह से गिरफ्तारी किया गया। अपराधी का इतिहास भी खंगाला जा रहा है अपराधी निम्न प्रकार हैउपेन्द्र ऋषिदेव पिता ननुलाल ऋषिदेव, कपील देव ऋषिदेव, डिलचंद ऋषिदेव,दोनों का पिता स्वर्गीय बजरंगी ऋषिदेव है।

 

साजन ऋषिदेव पिता स्वर्गीय मनबोधी ऋषिदेव,यह सभी का ग्राम रेशना वार्ड नम्बर 02 है। थाना ग्वालपाड़ा ओपी अरार जिला मधेपुरा,अबढ़ सादा पिता रिकिचंद सादा,ग्राम रेहेयमा वार्ड नम्बर 17 थाना बेलदौर जिला खगड़िया है। अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और इस मामले में अभी भी छापामारी की जा रही हैं।

Exit mobile version