बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा गांव में अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र संचालित हो रहा है, जो केंद्र हाथी का दांत साबित हो रहा है। उक्त केंद्र में मरीज के लिए जीवन रक्षक दवाई नहीं है। उक्त केंद्र में डॉक्टर का अभाव चल रहा है, जिस कारण सुदूरवर्ती क्षेत्रों की महिलाओं का समुचित इलाज नहीं हो रहा है। उक्त केंद्र मात्र 1 एनएम रंजना भारती, सुपर रीता देवी के द्वारा प्रसव कराया जाता है। इसी कड़ी में पिरनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी इंद्रदेव यादव अपने पुत्री को लेकर प्रसव कराने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जब उनके मरीज को पानी प्यास लगा तो पानी के लिए उनके परिजनों को दर दर की ठोकर खाना परा। तब उन्होंने एक ग्लास पानी बगल के पड़ोसी के यहां से लाकर अपने मरीज को दिए। जबकि उक्त केंद्र में चापाकल तक नहीं है। उमस भरी गर्मी में सुदूरवर्ती क्षेत्र के मरीज उक्त केंद्र पहुंचकर अपना इलाज करवाते हैं।
लेकिन डॉक्टर के अभाव के कारण समुचित इलाज नहीं होने के कारण मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में इंद्रदेव यादव ने बताया कि मेरे मरीज को दवाई के अभाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर रेफर कर दिया। लेकिन पीएचसी में भी समुचित इलाज नहीं हो पाया तो डॉक्टरों ने बेहतर प्रसव कराने के लिए खगरिया भेज दिया। वही उनके परिजनों में डॉक्टर के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।
Leave a Reply