Site icon Sabki Khabar

जाप चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को पुलिसकर्मियों ने पिटा। डॉक्टर के कम्पाउन्डर पीएचसी छौड़ाही में भर्ती। छौड़ाही पुलिस के एस आई पर पिटाई का आरोप।

बलवंत चौधरी

सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम

 (बेगूसराय) : दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के राजोपुर चिमनी के निकट वाहन चेकिंग के दौरान छौड़ाही पुलिस पर जन अधिकार पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भयादोहन कर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।
जाप नेता एवं इलाके के प्रसिद्ध चिकित्सक एस कुमार केेे साथ छौड़ाही पुलिस के एसआई एके ओझा एवं छौड़ाही पुलिस के वाहन चालक मोहम्मद अकबर द्वारा गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस संदर्भ में जाप चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार ने डीआईजी,एसपी बेगूसराय एवं डीएसपी मंझौल को लिखित शिकायत की है।
 डॉ एस कुमार ने बताया कि वह अपने रोसड़ा स्थित क्लिनिक से एक कम्पाउन्डर के साथ निजी कार्य से गढ़पुरा जा रहे थे। इसी बीच दौलतपुर मालीपुर सड़क पर राजोपुर गांव से आगे छौड़ाही पुलिस के एसआई एके ओझा पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच वाहन चेकिंग के नाम पर उन्हें रोका गया और वहां के कागजात की मांग की गई। डॉक्टर ने कहा कि वह कागज साथ में नहीं रखते हैं। डिजिटल दुनिया है आप सर्च कर मेरे वाहन का कागजात देख सकते हैं। यह सुनते ही पुलिस पदाधिकारी एके ओझा के साथ छौड़ाही ओपी का ड्राइवर मो. अकबर परिचय देने के बाबजूद मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट और गाली गलौज करने लगा। पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो बना रहे मेरे कंपाउंडर का मोबाइल छीन कर सड़क पर पटक कर नष्ट कर दिया। वही लाठी-डंडे एवं राइफल के कुंदे से कंपाउंडर को पीट कर अधमरा कर दिया गया। इसके बाद वह सड़क पर धरना पर बैठ एसपी डीएसपी सभी के मोबाइल पर घटना का वीडियो भेज कार्रवाई की मांग की। बढ़िया अधिकारी को शिकायत करते देख मुझे सुनसान जगह पर अकेला छोड़ पुलिस पदाधिकारी वहां से चले गए। तब डाक्टर एवं कंपाउंडर किसी तरह कराहते हुए छौड़ाही पीएचसी पहुंच अपना इलाज करवाया। कंपाउंडर की स्थिति अभी भी ठीक नहीं है। डॉक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं।

जाप चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस कुमार का कहना है कि छौड़ाही पुलिस के एसआई एके ओझा ने उनके साथ एक साल में दूसरी बार मारपीट की घटना की है। वह पार्टी टिकट पर चेरिया बरियारपुर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस तरह अपमानित करने वाले पुलिस पदाधिकारी और ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दे की है।
कहते हैं आरोपित एसआई : इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी के एसआई एके ओझा का कहना है कि संध्या गशती के दौरान वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच डाक्टर साहब का वाहन रोककर गाड़ी का कागज दिखाने को कहा। वह कागजात गाड़ी में लेकर नहीं चलने की बात कहते हुए पुलिस वाहन का कागजात दिखाने की मांग करने लगे। उनके स्टाफ ने मोबाईल से वीडीओ बनाना शुरू कर दिया।उन्हें गाड़ी में कागजात साथ लेकर चलने का सलाह दिया और परिचय देने के साथ ही उन्हें छोड़ भी दिया गया।

 

Exit mobile version