Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बारिश के पानी होने के कारण लोगों को हो रहा है परेशानी।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया बेलदौर :-  लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। निचले इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को करीब 11:30 बजे मूसलाधार बारिश होने लगा। उक्त बारिश करीब 1 घंटे तक होता रहा, उसी दौरान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बारिश का पानी जमा हो चुका है, यहां तक की ओपीडी सेंटर के आगे पानी जमा हुआ है, जो सरकर बदबू दे रहा है‌। वही प्रत्येक दिन उक्त स्थल पर दर्जनों मरीज अपना दवाई लेने के लिए पर्चा कटवाते हैं। कभी-कभी प्रसव कक्ष में जंगली जीव प्रवेश कर जाते हैं तो और सब मरीज को परेशानी उठाना पड़ता है। वही बारिश होने के बाद पीएचसी के प्रांगण में 4 से 5 शुगर अपने भूख मिटाने के लिए पीएचसी के प्रांगण में घूम रहा था। जबकि बेलदौर पीएचसी में गार्ड रहने के बाद भी शुगर घूमते नजर आए, जो बीमारी का बुलावा दे रहा है ।

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के चिकित्सा पदाधिकारी सिर्फ मीठी मीठी बोली बोल कर अपने कर्मी को खुश रखते हैं। लेकिन पीएचसी के चारो तरफ गंदगी को साफ सफाई करवाने में परेशानी हो रही है। वही कभी कभार बड़े-बड़े सांप पीएससी प्रांगण में घूमते नजर आते हैं। लेकिन गंदगी को साफ सफाई करवाने में परेशानी हो रही।

Exit mobile version