Site icon Sabki Khabar

प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सोनवार चक गांव निवासी रंजन चौधरी के पत्नी संजू देवी ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि उनके पड़ोसी  गौरी देवी ,विवेक कुमार, सचिन कुमार, महेंद्र महतो, सुरेश महतो, मिथिलेश महतो, पप्पू महतो विपिन कुमार सभी लाठी-डंडे लेकर बेवजह मारपीट करने लगा मारपीट करने के दौरान रंजन चौधरी को हाथ तोड़ दिया और पैर तोड़ दिया

आवेदन में उन्होंने यह भी वर्णित किया है कि मारपीट के बाद सरकारी अस्पताल में उपचार कराने के पश्चात विभूतिपुर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाएं उसके बावजूद सभी अभियुक्त मेरे घर पर आकर गाली गलौज एवं मारपीट करते रहता है।
जब थाना पर जाकर कहते हैं तो प्रशासन इस पर कोई पहल नहीं करता है जिसको लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है

 

Exit mobile version