बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुल 20 जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में करीब एक हजार से अधिक ग्रामीण वैक्सीन लिए। मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में मेघा शिविर लगाया गया। जहां उक्त स्थल पर पहुंचकर ग्रामीण वैक्सीन लिए। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में करीब 140 ग्रामीण, मध्य विद्यालय भैंसा डीह मैं 170, इतमादि उप स्वास्थ्य केंद्र पर 250, कन्या मध्य विद्यालय बेलदौर करीब एक सौ, मध्य विद्यालय कंजरी करीब 140, मध्य विद्यालय रुकमणीया माली में करीब 130, पिरनगर पंचायत के केहर मंडल टोला में 250, प्राथमिक विद्यालय तेलिहार में करीब 206, मध्य विद्यालय हिंदी दिघोन में 250, आदर्श मध्य विद्यालय डुमरी में 380, बलैठा स्वास्थ्य उप केंद्र में 250, आदर्श विद्यालय पनसलवा में 380, डुमरी पंचायत के अंबेदकर नगर में करीब एक सौ ग्रामीण वैक्सीन लिए। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में करीब 20 जगह मेघा शिविर का आयोजन किया गया था।
उक्त शिविर में करीब एक हजार से अधिक व्यक्ति वैक्सीन लिए। मालूम हो कि तीसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार वैक्सीनेशन प्रखंड क्षेत्र में तेज कर दिया है। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन प्रखंड क्षेत्र में तेज कर दी गई है। जिस गांव में मेरा कर्मी नहीं पहुंचे हैं उस गांव में बेहतर रूप से वैक्सीनेशन किया जाएगा
Leave a Reply