बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी प्रकाश शर्मा को 4 लीटर देसी शराब के मामले में बेलदौर पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा सहरसा जिले के सोतारी गांव से देसी शराब मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेलदौर आ रहा था। इसी दौरान हनुमान नगर जाने वाले पथ के समीप बेलदौर पुलिस गस्ती कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक के ऊपर गश्त कर रहे पदाधिकारी का पैनी नजर पड़ी। जब उक्त स्थल पर एएसआई मनीर हुसैन पहुंचे तो उक्त युवक को 4 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। मालूम हो कि बीते बुधवार को जल मीनार को लेकर वरीय पदाधिकारी बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 आए हुए थे। ग्रामीणों की समस्याओं को हल करके वापस आने के दौरान वरीय पदाधिकारी के आगे चल रहे, शराब माफिया के उपर बेलदौर थाना के एएसआई मनीर हुसैन का नजर शराब माफियाओं पर पड़ा, उन्होंने आनन-फानन में उक्त युवक का पीछा किया तो उक्त युवक बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के समीप गिरफ्तार हो गए।
जब उनके मोटरसाइकिल को जांच पड़ताल किया तो उनके मोटरसाइकिल की डिक्की से करीब 4 लीटर देसी शराब बड़ोद हुआ। उक्त युवक को 4 लीटर देसी शराब के मामले में बेलदौर थाना अध्यक्ष न्यायिक हिरासत भेज दिया।