Site icon Sabki Khabar

बारिश की पानी से आने लगा बदबू , महामारी की आशंका।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 19, 16 ,18 समेत आधे दर्जन वार्ड में बारिश का पानी जमा हो जाने से सरकर बदबू दे रहा है, जो संक्रमण फैलने का बुलावा दे रहे हैं। मालूम हो कि हर वर्ष सरकार के द्वारा सात निश्चय योजना के तहत सड़क, नाला, पुलिया एवं जल निकासी का कार्य होता है। लेकिन वार्ड नंबर 19 से सटे वार्ड नंबर 21 में दुर्गा स्थान के समीप पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ, तब से जब जब बारिश होती है तो राज किशोर भगत के घर के समीप बारिश का पानी करीब एक माह तक रह जाता है जो सरकर बदबू देने लगता है। वही जलिए जीभ से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। जबकि बेलदौर पंचायत नगर पंचायत में तब्दील हो चुका है। वही वार्ड नंबर 16 में ग्रामीणों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। जल निकासी नहीं रहने के कारण घुट घुट कर ग्रामीण जीने को मजबूर है। उक्त पंचायत के ग्रामीण ने कहा कि जब से बेलदौर से पीरनगरा पद की निर्माण की गई है तब से हम लोगों का घर में बारिश का पानी जमा हो जाता है। वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा यदि जल निकासी का सुविधा रहता तो बारिश का पानी जमा नहीं होता।

 

Exit mobile version