बीते दिन बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव के युवाओं को तमंचे पर डिसको करना दो युवकों को महंगा पड़ गया है और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो कि युवकों द्वारा अपने अपने हाथ में अवैध पिस्टल व देसी कट्टा लहराते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। वहीं थाना अध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारी की बातों को गंभीरता से लेते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि यह वीडियो बीते 30 जुलाई को वायरल हुआ था। वही वायरल वीडियो से समाज में भय दहशत व आक्रोश का माहौल बन गया था। बताया जाता है कि युवक नशे की हालत में भी थे। इस संबंध में बेलदौर थाना में शस्त्र अधिनियम एवं बिहार मध्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत 30 जुलाई को ही कांड संख्या 168/ 21 दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेलदौर थाना क्षेत्र के पश्चिमी तेलिहार निवासी चंदन कुमार व सुमित कुमार को गिरफ्तार कर। रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।