Site icon Sabki Khabar

बारिश से बांध पर हो गया रेन कट।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

लगातार बारिश होने से जमीन दारी बांध से लेकर बारुण गांव तक बरा बरा रेन कट हो गया है, जो दुर्घटना का बुलावा दे रहे हैं। मालूम हो कि लगातार बारिश होने से प्रखंड क्षेत्र के जमीन दारी बांध से लेकर बारूण गांव तक,बीपी मंडल पुल से लेकर कंजरी मोड़,जिरोमाईल से लेकर सिमावर्ती क्षेत्र सिनवारा तक रेन कट हो चुका है। वही कार्य एजेंसी सिर्फ प्लास्टिक के बोरा में मिट्टी भरकर खानापूर्ति कर चंपत हो जाते हैं, तब तक में दर्जनों मोटरसाइकिल उक्त रेन कट के चपेट में आ चुका है। बताते चलें कि यदि इस तरह की बारिश प्रत्येक दिन होते रहेगा तो सड़क की गुणवत्ता खत्म हो जाएगा तो सड़क जर्जर की स्थिति में हो जाएगा। वही कार्य एजेंसी को यह सोचना चाहिए कि जिस पथ में बरा बरा रेन कट हो चुका है। उक्त रेन कट में मिट्टी भरना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटना नहीं हो सके, सिर्फ कार्य एजेंसी के द्वारा खानापूर्ति कर छोड़ देते हैं। इस संबंध में पच्चविघ्गी गांव निवासी लालो शर्मा, प्रकाश शर्मा, मसूदन शर्मा, विद्यानंद भगत, सचिव प्रीतम कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि बीपी मंडल पुल होकर इतमादि गांव जा रहे थे। 

 

इसी दौरान चोढली गांव से पुरब रेन कट के चपेट में आ गए। जिस कारण मेरे घर के सदस्य दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस संबंध में भाभी जिला परिषद राधा कुमारी ने पथ विभाग से मांग किया है कि जल्द से जल्द रेन कट के ऊपर कार्य किया जाए, ताकि मेरे क्षेत्र के ग्रामीणों को आवाजाही करने में किसी भी तरह का परेशानी नहीं भुगतना पड़े।

 

Exit mobile version