Site icon Sabki Khabar

युवक के एक हाथ मे शराब तो दूसरे हाथ मे हथियार वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर थाना क्षेत्र में हथियार लहराना  युवकों के लिए विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग आम सी बात हो गई है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार पंचायत से शराब पीते फोटो और हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।आये दिन मनबढ़ू युवकों के द्वारा सोशल मीडिया पर शराब पीते हुए फोटो वायरल करना हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल करना शौक बनता जा रहा है। हालांकि कई बार पुलिस के द्वारा इस तरह के वायरल वीडियो और फोटो पर कार्रवाई भी किया गया है, बावजूद फोटो और वीडियो वायरल करने से युवा परहेज नहीं कर रहे हैं। मालूम हो कि शराब पीते हुए एक फोटो और हथियार लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बिते कुछ दिनों से बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं किए हैं। उक्त फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि आधे दर्जन युवक शराब पी रहे हैं वहीं वायरल वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि दर्जनों युवक डीजे के धुन पर देशी कट्टा लहराते हुए डांस कर रहे हैं।

वही डांस करने वक्त लहराते हुए देशी कट्टा लेकर एक दुसरे के बीच छीना झपटी भी हो रहा है।संयोग वस यदि उक्त हथियार से गोली चल जाता तो कोई ना कोई युवक को लग सकता था। मिली जानकारी के मुताबिक शराब पी रहे युवक तेलिहार पंचायत का बताया जा रहा है। जिसमें प्रकाश सिंह के पुत्र अजिव सिंह के गुरुप का बताया जा रहा है तो वहीं देशी कट्टा लहरा रहे व्यक्ति भी तेलिहार पंचायत के वार्ड नं 3 के नंदकिशोर सिंह के पुत्र कुंदन कुमार, वार्ड नं 1 फुलेन सिंह का पुत्र सूमित कुमार, वार्ड नं 2 के प्रकाश सिंह के पुत्र अजिव सिंह, वार्ड नं 2 के पप्पू सिंह का पुत्र चंदन सिंह, वार्ड नं 6 निवासी सोगारथ शर्मा के पुत्र रतन शर्मा, वार्ड नं 1 नन्दन सिंह का पुत्र ज्योतिष कुमार, के साथ दर्जनों युवकों ने उक्त वायरल फोटो में शराब पी रहे हैं तो वहीं वायरल वीडियो में देशी कट्टा लहराते हुए डीजे पर डांस भी कर रहे हैं। वही वीडियो और फोटो कब की है किसने वायरल किया इसकी पुष्टि प्रशासन नहीं कर रहे हैं। उक्त वीडियो में कौन-कौन युवक अवैध हथियार लहरा रहे हैं। बताया जा रहा है की दहशत फैलाने के नियत से देशी कट्टा लहराते हुए डीजे के धुन पर युवक डांस कर रहे थे। उक्त स्थल पर मौजूद ग्रामीण सिर्फ युवक का डांस देख रहे थे।

 

Exit mobile version