ठग ने रुपये हड़पने के लिए रचा अपहरण का नाटक, पुलिस पहुंची परोड़ा गांव तो, मामला निकला फर्जी, मुखिया को फसाने के प्रयास के विरोध में ग्रामीणों ने की नारेबाजी।

बलवंत चौधरी

सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम

(बेगूसराय) : एक शातिर ठग द्वारा ग्रामीणों से लिए रुपये हड़पने के उद्देश्य से अपने स्वजनों के अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी। जिससे छौड़ाही ओपी पुलिस के साथ-साथ ओपी क्षेत्र के परोड़ा पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीण 24 घंटे तक हैरान परेशान रहे। बाद में खुलासा हुआ कि मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा था। लिए गए लाखों रुपए की उधारी गबन के उद्देश्य से ठग ने अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी थी। अब ग्रामीणों ने ठग पर कार्रवाई के लिए छौड़ाही ओपी में मामला दर्ज करवाया है। वहीं गुरुवार को परोड़ा चौक पर सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर ठग पर सख्त कार्रवाई करने एवं मुखिया पति शेख फूल हसन को फसाने के प्रयास की निंदा करते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं डीएसपी, एसपी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी को भी सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा निवासी संजय साह, राजेंद्र सााह उर्फ बाबाजी द्वारा छौराही ओपी में दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि ओपी क्षेत्र के परोड़़ा गांव निवासी शेख जमाल पिता स्वर्गीय शेख यासीन मार्च 2017 में उनसे पांंच लाख रुपए नगद छह माह के लिए पैंचा लिया। समय बीत जाने के बाद जब रुपए की मांग की तो पुनः दो तीन बार समय से लेकर गांव से बाहर भाग जाया करता था। अक्टूबर 2018 में शेख जमाल ने एक लाख रुपए नगद वापस किया।शेष रुपया के लिए वह बार-बार समय लेकर ठगता रहा। अंत में तंग आकर दिनांक 10-08-2019 को सामाजिक पंचायत बैठाई।उस समय मोहम्मद जमाल का भाई मोहम्मद आमिर अली ने चार लाख में से तत्काल एक लाख अदा करते हुए शेष तीन लाख के लिए समय मांगा। परंतु अमीर अली के द्वारा भी बार-बार समय लेकर धोखा किया और रुपया नहीं दिया। फिर भी मैंने दिनांक 27-7 -2021 को  ग्रामीणों स्तर पर पंचायत बुलाई। पंचों ने शेख जमाल से रुपया देने की बात कही तो जमाल ने नगद रुपया ना देकर जमीन देने की बात की।

उपस्थिति पंचों के समक्ष जमीन रकवा तीन कट्ठा की कुल कीमत छह लाख रुपये तय हुआ। पंचों केे समक्ष अपना तीन लाख रुपये उधाारी काटकर शेष तीन लाख नगद शेख जमाल को पंचों के समक्ष भुगतान किया। पंचों के निर्देश पर पत्नी के नाम से निबंधन हेतु चालान कटवाया।चालान कटने के बाद पुनः शेख जमाल मेरे साथ धोखाधड़ी कर गांव से भाग निकला।
 फैला दी अपहरण की अफवाह : इसी बीच ठग ने छौड़ाही ओपी पुलिस एवं डीएसपी एसपी सभी जगह फोन कर सूचना दी कि उनके भाई एवं अन्य स्वजनों का परोड़ा पंचायत के मुखिया पति शेख फूलहसन एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर अपहरण कर लिया है। वह उनकी हत्या कर देंगे। सूचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस के पदाधिकारी एके ओझा दल बल के साथ परोड़ा चौक पर पहुंचे तो 1000 से ज्यादा ग्रामीण बैठे हुए थे। उन्होंने जब ग्रामीणों से अपहरण के संबंध में पूछताछ की तो ग्रामीण हक्के बक्के रह गए एवं पंचों के बीच बैठे व्यक्ति की ओर इशारा कर पुलिस पदाधिकारी को बताया क्या इन्हीं का अपहरण हुआ है। यह तो यहां पंचायती में बैठे हुए हैं। इन दोनों भाई ने मिलकर सैकड़ों ग्रामीण का रुपैया ठग लया है।

पंचायत के पूर्व मुखिया सुबोध साह अबोध, पंचायत ग्राम कचहरी के सचिव नंदन यादव आदि का कहना था कि इस तरह की स्थिति पैदा कर दी है कि लोग इमरजेंसी में भी अब उधार नहीं देना चाह रहे हैं। हम ग्रामीण पंचायती कर रहे हैं और मुखिया पति पर अपहरण का आरोप लगा दिया। रुपया पूरा लेने के बावजूद जमीन निबंधन कराना नहीं चाहता है। वह बेईमानी की नियत से रुपया गमन करना चाहता है। इसलिए अपहरण का झूठा आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने शेख जमाल के भाई को थाने ले जाकर बांड पर मुक्त कर दिया।
एसआई एके ओझा का कहना था कि अपहरण के संबंध में वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा सूचना मिली थी। जिसके सत्यापन के लिए परोड़ा गया था। वहां से जिन के अपहरण की सूचना मिली थी वह सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष बैठे थे। उन्हें थाना लाकर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा रुपए हड़पने संबंधित एवं मुखिया पति पर झूठा आरोप लगाने संबंधित आवेदन दिया गया है। जिसकी जांच वरिय पदाधिकारी करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *