Site icon Sabki Khabar

एस ड्राइव के तहत पुलिस ने विभिन्न विभिन्न गांव में की छापामारी ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया बीते बुधवार को वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बेलदौर पुलिस ने थाना क्षेत्र में एस ड्राइव के तहत विभिन्न विभिन्न गांव में छापामारी किए। लेकिन छापामारी के दौरान बेलदौर पुलिस को कुछ नहीं मिल पाया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादि पंचायत अंतर्गत बारूण गांव निवासी विपिन सिंह के पत्नी सविता देवी के घर में बेलदौर पुलिस बीते बुधवार की रात्रि करीब 2 बजे छापामारी करने के लिए पहुंचे‌। जब बेलदौर पुलिस उक्त गांव के स्वेता देवी के यहां छापामारी करने पहुंचे तो उक्त व्यक्ति के घर के सदस्य घर में सोया हुआ था। बेलदौर पुलिस दरवाजे पर लगे बांस के बने टाट लगा हुआ था। उक्त टाट में बेलदौर पुलिस ग्रामीण के सहयोग से धारदार हथियार से काट काट कर टाट को हटाकर उक्त व्यक्ति के घर में छापामारी करने पहुंचे। वही छापामारी के दौरान उक्त व्यक्ति के घर से किसी भी तरह का सामग्री बरामद नहीं हुआ। जिस कारण उक्त व्यक्ति के घर के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बेलदौर पुलिस शराब माफिया को पकड़ने के लिए आते हैं तो महिला पुलिस लेकर क्यों नहीं आते हैं। जिसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। जबकि उक्त व्यक्ति के घर के बगल से ठठेरा से बेलदौर पुलिस विदेशी शराब बरामद किए थे। उक्त मामले को लेकर बेलदौर पुलिस श्वेता देवी के पति विपिन सिंह को अभियुक्त बनाए। उक्त व्यक्ति घर से फरार चल रहे हैं‌। लेकिन बीते रात्रि बेलदौर पुलिस एक व्यक्ति के घर में छापामारी बिना महिला पुलिस बल के द्वारा किया गया। जिसको लेकर आक्रोश

Exit mobile version