राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया: बेलदौर:- अपराधिक, जमीनी विवाद एवं रोड रॉक्सी पर रोक लगाने के लिए खगड़िया के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को दीया। मालूम हो कि बेलदौर थाना का निरीक्षण करने के लिए करीब 1 बजे थाना पहुंचे, जहां एक घंटे तक अपने पुलिस पदाधिकारी के बीच विचार विमर्श किया। मालूम हो कि सोमवार को खगड़िया के पुलिस कप्तान अमितेश कुमार बेलदौर थाना पहुंचकर सभी अभिलेखों का जांच पड़ताल किया और सभी पदाधिकारियों के बीच बैठकर थाना क्षेत्र के बारे में रूबरू हुए। मालूम हो कि पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष वार्षिक निरीक्षण थाना में किया जाता है। वही अपने थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि बेलदौर थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अप्रिय घटना हो तो उस पर अंकुश लगावे। आगे उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष के समीप प्रत्येक दिन बेलदौर थाना में पदस्थापित एसआई का बैठक की जाएगी।
उक्त बैठक में सभी पदाधिकारी को थाना अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिया जाएगा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो उनके बारे में जानकारी दी जाए। वही थाना क्षेत्र में फल फूल रहे गिरोह के सदस्य पर अंकुश लगाया जाएगा। मालूम हो कि कुख्यात अपराधी रामू यादव को धरपकड़ करने के लिए विभिन्न विभिन्न तरीके के तौर पर उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया जाए, ताकि बेलदौर थाना क्षेत्र अमन चैन से जी सके।
Leave a Reply