बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने से ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत के पश्चिम पार कंजरी ने चारों तरफ से बाढ़ का पानी घिर चुका है। मालूम हो कि उक्त गांव के विद्यालय के प्रांगण में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वही दूसरी ओर इतमादि पंचायत के पच्चविघ्गी गांव के मध्य विद्यालय के चारों तरफ पानी प्रवेश कर चुका है। उक्त गांव में स्कूल के पीछे जोरो से कटा हो रही है। जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बारुण गांव के जमीन दारी बांध पर जोरो से कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है। लेकिन बाढ़ के विकराल रूप ने कटाव निरोधक कार्य को बाधित कर रहा है। जबकि उक्त स्थल पर कटाव निरोधक कार्य जोरों से चल रहा है। मालूम हो कि प्रत्येक दिन बारिश होने से जल स्तर में वृद्धि हो रही है जो निचले इलाके क्षेत्र में पानी प्रवेश कर चुका है।
मालूम हो कि कुर्वन पंचायत के दंदरोजा गांव,भोरकाठ वासा,भोजूटोल, एवं दिघोन पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। यदि प्रत्येक दिन बारिश होगा तो बाढ़ आने से कोई नहीं रोक सकता है। जबकि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के किसान महाजन से ऋण लेकर अपने खेत में धान की बुवाई की है। यदि बाढ़ का पानी खेत में प्रवेश कर जाएगा तो किसान का फसल बर्बाद हो सकता है।