प्रथम सोमवारी बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के शिवलिंग पर करीब दो सौ से अधिक डाक बम जलाभिषेक किए। मालूम हो कि बीते रविवार को करीब पांच सौ से अधिक डाक बम बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर से चलकर अगवानी घाट से जल भरकर करीब 70 किलोमीटर का सफर करके,बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर बेलदौर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किए। मालूम हो कि बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में करीब 2 वर्षों से डाक बम की संख्या में कमी आई है। मालूम हो कि कोरोना काल ने सभी देवी देवताओं को जलाभिषेक करने पर अवरुद्ध कर दिया। लेकिन शिव भक्तों ने सभी बाधाओ को तोड़कर डाक बम ने बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किए।
मालूम हो कि प्रथम सोमवारी में हर वर्ष की भांति दो वर्षों से बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में डाक बमओं की संख्या मैं कमी आई है, नहीं तो हर साल प्रत्येक सोमवारी सावन मास में बेलदौर से डाक बम करीब 5 हजार से अधिक डाक बम जल भरने के लिए अगवानी घाट जाते थे। जहां बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया करते थे। वही प्रथम सोमवारी में सोमवारी करने वाली महिलाओं का भीड़ फुलेश्वर नाथ मंदिर में उम्रपाड़ी। वही सोमवारी करने वाली दर्जनों महिलाओं ने बताएं कि कोरोना काल ने सभी तरह का पर्व पर असर डाला है।