सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा : अपनी कठिनाइयों से सीख लेकर दूसरे को दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिए कुमार कृतज्ञ ने सहरसा जिला के बारा में कंप्यूटर शिक्षा केंद्र की स्थापना की है।सेवानिवृत्त श्यमाल किशोर झा व वरीय अधिवक्ता शिवेन्द्र झा के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया सेवानिवृत्त शिक्षा पदाधिकारी श्याम किशोर झा ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर हर इंसान की जरूरत बन गई है इसलिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए इसलिए सभी लोग इस कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का लाभ ले ।
वही वरीय अधिवक्ता शिवेंद्र झा ने कहा कि अब समय बदल गया है इसलिए सभी को कंप्यूटर में भी साक्षर होना जरूरी है जानकारी देते हुए कृतज्ञ ने कहा कि के. के. कंप्यूटर क्लासेस में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं
आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वेवश बेसहारा छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर देवेन्द्र झा ,विरेन्द्र झा,अरुण झा, प्रमुख ललित कमल , जयभद्र झा , अमितेश झा , अखिलेश झा मिठ्ठु , नवनित झा , बलराम झा , रोशन ठाकुर ,मोहित , केशव ,नंदन झा, नंदकिशोर झा ,मिस्टर झा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।