Site icon Sabki Khabar

प्रखंड क्षेत्र में 6 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने लिया वैक्सीन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के द्वारा 6 जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में आठ सौ  ग्रामीण वैक्सीन लिए। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में 230 व्यक्ति वैक्सीन लिए, डुमरी पंचायत के पनसलवा में 170 व्यक्ति, उसराहा विद्यालय में एक सौ, बलैठा पंचायत के पचाठ गांव में 150, कंजरी पंचायत के गवास बिंद टोली गांव में करीब एक सौ, वही पीएचसी मैं 50 व्यक्ति वैक्सीनेशन के दिया गया। मालूम हो कि बीते 25 जनवरी 2021 से अभी तक में 28 हजार आठ सौ, 54 व्यक्ति वैक्सीन ले चुके हैं। वहीं दूसरा डोज अभी तक में चार हजार, चार सौ,96 व्यक्ति को दूसरा डोज दिया गया है। उक्त शिविर में पीएचसी बेलदौर के दर्जनों कर्मी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे थे।

इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा ने बताया कि कुल 6 जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए शिविर लगाया गया, कुल 6 जगहों पर आठ सौ व्यक्ति वैक्सीन लिए। उन्होंने बताया कि 2 दिन से वैक्सीनेशन का कार्य नहीं चल रहा था। वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कार्य 2 दिन से थप था।

 

Exit mobile version