* 4 लोगो को रात में ही रेस्क्यू कर निकाला गया सभी का इलाज जारी।
* 7 लापता लोगो मे से 5 लोगों का शव स्थानीय गोता खोरो की मदद से निकल गया।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव के करीब 11 लोग नाव पर सवार होकर चकमेहसी थाना ढ़ाला से गांव की ओर जा रहे थे की तटबंध से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर नाव जाने के उपरांत तेज आंधी उठने के कारण नाव पानी में पलट गया जिसके कारण नाव पर सवार 11 लोग पानी में डूब गए जब आसपास के लोग नाव को डूबते देखा तो लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4 लोगों को बाहर निकाल लिया गया परंतु 7 लोग लापता चल रहे हैं हालांकि घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और प्रखंड प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी है सूचना मिलते ही चकमेहसी थानाध्यक्ष चंद किशोर टूडू स्थानीय गोताखोरों के साथ घटनास्थल के पास पहुंच कर लोगों की तलाश में जुट गए गोताखोरों के द्वाराा काफी करीब 14 घंटे बाद 5 लोगों की सबको पानी से निकाला गया है।
हालांकि अब भी दो लोग लापता है जिसका तलाश जा रहे हैं परंतु घटना के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ टीम नही पहुची है। जिससे स्थानीय लोगो मे नारज ब्यापत है। डूबने बालो में मुजफ्फरपुर जिले के ओपी थाना क्षेत्र के सखौरा गांव निवासी विजय राम के 7 वर्षीय पुत्र हसन कुमार, विजय राम की 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी एवं राम श्रेष्ठ राम के 35 वर्षीय पुत्र विजय राम के रूप में हुई है तो वही नवापुर गांव के 12 वर्षीय अमन कुमार, सहित पांच लोगों की लाश मिली है। हालांकि अन्य लोगों का कुछ पता नहीं चल पाई है गोताखोरों के द्वारा तलाश जारी है।
Leave a Reply