Site icon Sabki Khabar

घर में घुसकर लूटपाट करने को लेकर सिंघिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दी आवेदन।

कन्हैया कुमार की रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र  निरपुर भरड़िया गांव निवासी पन्नालाल मुखिया के पत्नी श्यामा देवी ने गांव के हैं 18 लोगों के ऊपर लूटपाट का आरोप लगाते हुए सिंघिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है । दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि  गांव के ही लाल यादव , रामसेवक मुखिया वरुण शर्मा, अमोल चौपाल, बुटन चौपाल,  ज्ञानी मुखिया, गौरी मुखिया ,मसकन राय उर्फ बच्चा बाबू, मंजू देवी लीला देवी आशा देवी सुधीर मुखिया सहित 18 लोगों के ऊपर आरोप लगाया गया घर में लूटपाट एवं मारपीट  तथा छेड़खानी करने का आरोप लगाया हैं।

आवेदन में उन्होंने यह भी वर्णित किया है कि लूटपाट के दौरान घर में रखे जेवरात एवं 25000 नगद राशि समेत कई अन्य समान ले गया साथ ही उन्होंने यही वर्णित किया है कि राम सेवक मुखिया शराब कारोबारी हैं और शिक्षक वरुण के सहयोग से विद्यालय में शराब की बड़ी खेप उतारी जाती है।

 

Exit mobile version