Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा शहर में ब्रेकर निर्माण के साथ मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर किया एसएच 55 जाम।

 

अत्यंत कुमार की रिपोर्ट।
रोसड़ा शहर के महावीर चौक के समीप सड़क पर शव को रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन,कई घंटों तक यात्रा यात रहा बंद।
बता दें कि रोसड़ा शहर के वार्ड नंबर 18 निवासी रघुनाथ दास के 30 वर्षीय पुत्र मोहन दास  अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन  के चपेट में आ गया जिससे उनकी मौत हो गया।

इसकी सूचना रोसड़ा थाना को दिया गया सूचना मिलते ही रोसड़ा थाना के पुलिस बल घटस्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजे दिए।

बताते चलें कि जब शव पोस्टमार्टम से आया उसके बाद परिजनों ने शव को लेकर रोसड़ा महावीर चौक समीप  एसएच 55 को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगा जाम के कई घंटों बाद रोसड़ा अंचला अधिकारी  और रोसड़ा थाना के पुलिस बल घटना स्थल पर पंहुचे।
हालांकि लोगों ने प्रशासन से दो मांगो को लेकर सड़क पर डटे रहे लोगों कहा कहना था  की  मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले दूसरा स्पीड ब्रेकर का व्यवस्था हो ना कि प्रशासन ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाएं।

 

Exit mobile version