Site icon Sabki Khabar

सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए महीनों से काट रहे हैं अंचल कार्यालय का चक्कर।

वंदना कुमारी की रिपोर्ट।

बेगूसराय  जिले के खोदावंदपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में इन दिनों आम लोगों की समस्या का निदान नही होता है बल्कि आमजनों को परेशान किया जाता है।  बताया जा रहा है अंचल कार्यालय में अफसरशाही चरम सीमा पर है जिस कारण आमजन अपनी समस्या को लेकर पदाधिकारियों के आगे पीछे चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन आम जनों के हाथ सिर्फ आश्वासन ही मिलता है यह मामला एक दो नहीं बल्कि  दर्जनों भर से अधिक लोगों रोज अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं।

 

 

बताते चलें कि मेघौल  गांव निवासी फनीश कुमार ने बताया कि मै अपने पुत्र के लिए सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए लगभग एक माह पूर्व  दिए थे  लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी सवर्ण आरक्षण प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिए जब भी कार्यालय जाते हैं तो अंचल कार्यालय के पदाधिकारी और कार्यालय के कर्मी द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।
फणीश कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
जाहिर सी बात है अगर इस रवैया से पदाधिकारी अगर अपनी उत्तर दायित्व निभाएंगे तो कैसे विकास होगा और आम जनों की समस्या का निदान होगा

Exit mobile version