कटाव हो रही बांध की मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बारूण गांव में जमीनदारी बांध करीब बांध से सटे कटाव हो रहा है। वही कटाव को देखकर ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि उक्त जमीन दारी बांध पर करीब तीन दिनों से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। वही युद्ध स्तर पर कार्य होने के बावजूद भी कटाव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे बारुण गांव के ग्रामीण रतजगी कर बांध को बचाने के लिए अपने माथे पर मिट्टी से भाड़ा बोरा लेकर बांध के किनारे दे रहे हैं, ताकि बांध को बचाया जा सके। मालूम हो कि बीते सोमवार को बाढ़ प्रबंधक कार्यपालक अभियंता खगरिया टू गणेश प्रसाद सिंह, फलढ फाइटिंग के एसडीओ राकेश कुमार, जेई शैलेश कुमार, गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल, डीसीएलआर राहुल कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचकर कटाव निरोधक कार्य को देखने के लिए पहुंचे जहां दो से अधिक मजदूर कटवा निरोधक कार्य कर रहे थे। मालूम हो कि जब उक्त स्थल पर कोसी कटाव का खतरा मंडरा रहा है तो पत्थर का ठोकर क्यों नहीं दिया जा रहा है। यदि उक्त स्थल पर पत्थर का ठोकर दे दिया जाएगा तो उक्त स्थल पर कटाव नहीं हो सकता है। वही ग्रामीणों की मानें तो करीब डेढ़ सौ मीटर बांध से सटे कट चुका है। यदि फल्ड फाइटिंग के द्वारा कटाव निरोधक कार्य सुचारू रूप से नहीं होगी तो आए दिन जमीन दारी बांध पर खतरा मंडरा सकता है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *