Site icon Sabki Khabar

बिजली के करंट लगने से युवक की मौत।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बिजली करंट लगने से पिरनगरा निवासी रामविलास यादव के 23 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार की मौत हो गई। उसके मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सोमवार के अहले सुबह 3ः30 बजे के करीब की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मिथुन कुमार घटना के पहले उदहा बासा गांव में पवन मंडल के यहां कुदाल मांगने गया था, इसी क्रम में वह उसके घर के चारों ओर लगे घेराबंदी के तार जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी उसी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक पवन मंडल के घर के समीप ही मिथुन अपने खेत में ट्रैक्टर से खेत का लेवलिंग करवा रहा था। इसी क्रम में ट्रैक्टर अटक गयी, जिसे निकालने के लिए वह कुदाल मांग कर लाने गया था।

 

ग्रामीणों के मुताबिक पवन मंडल अपने घर को चोर एवं पशुओं से सुरक्षा के लिए तार द्वारा किये गए घर के घेराबंदी में बिजली करंट दौरा कर सोया हुआ था, जिसे जगाने के क्रम में मिथुन बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ खगडिया सदर अस्पताल भेज दिया। मिथुन आईटीआई पास आउट कर स्नातक की फाईनल परिक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी । पत्नी आठ माह की गर्भवती है। वह दो भाई एवं दो बहन था, जिसमें वह सबसे छोटा था। मौत की खबर पर उसे देखने के लिए उसके घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जो पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यूडी केश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

Exit mobile version