बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादि पंचायत के बारूण गांव मैं बीते रविवार की संध्या से जमीन दारी बांध कट रहा है। जमीन दारी बांध को कटते देख ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि जमीन दारी बांध बैक वाटर के कारण जमीन दारी बांध कट रहा है। मालूम हो कि उक्त कटाव को रोकने के लिए उक्त स्थल पर वार्ड प्रबंधक कार्यपालक अभियंता खगड़िया टू गणेश प्रसाद सिंह, फलढ फाइटिंग के एसडीओ राकेश कुमार, जेई शैलेश कुमार, गोगरी एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल, डीसीएलआर राहुल कुमार, इतमादि पंचायत के हल्का कर्मचारी कैलाश प्रसाद, अधीक्षण अभियंता सत्यजीत कुमार कटाव निरोधक कार्य स्थल पर मौजूद थे। मालूम हो कि कोशी में जल स्तर उतार-चढ़ाव होने के कारण बारुण गांव के समीप जमीन दारी बांध कट रही है।
जिसको लेकर कटाव निरोधक कार्य उक्त बांध पर युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस संबंध में कार्यस्थल पर मौजूद कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रबंधक खगड़िया टू गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बैक वाटर के कारण उक्त स्थल पर कटा हो रही है। आगे उन्होंने बताया कि कोशी में जल अस्तर बढ़ते घटते समय कटाव तेज हो जाती है, अभी जमीन दारी बांध सुरक्षित है। उक्त स्थल पर करीब दौ से अधिक मजदूर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। वही कटाव को रोकने के लिए हाथी पांव, एनसी, बंबू रोल, झांकी, प्रकोपाइन, नाव एवं मजदूर के सहारे जमीन दारी बांध को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर 24 घंटों से कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि बीते रविवार करीब 4 बजे से जमीन दारी बांध में कटाव हो रही थी। वही बारुण गांव के ग्रामीण बीते रविवार को करीब 4 बजे से लेकर 9 बजे रात्रि तक जमीन दारी बांध बचाने के लिए युद्ध स्तर पर रात भर जग कर कार्य किए।
Leave a Reply