ग्रामीणों के मुताबिक पवन मंडल अपने घर को चोर एवं पशुओं से सुरक्षा के लिए तार द्वारा किये गए घर के घेराबंदी में बिजली करंट दौरा कर सोया हुआ था, जिसे जगाने के क्रम में मिथुन बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया,जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ खगडिया सदर अस्पताल भेज दिया। मिथुन आईटीआई पास आउट कर स्नातक की फाईनल परिक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। एक वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी । पत्नी आठ माह की गर्भवती है। वह दो भाई एवं दो बहन था, जिसमें वह सबसे छोटा था। मौत की खबर पर उसे देखने के लिए उसके घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जो पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यूडी केश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।