नल जल पंप हाउस में कराया जा रहा बार बालाओं का अश्लील डांस।

विश्वनाथ कुमार की रिपोर्ट।
 अरवल जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत  सरौती  पंचायत के वार्ड नंबर 1 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत बनाए गए पंप हाउस में वार्ड सदस्य के बच्चे के बर्थडे समारोह में बार बालाओं के ठुमके लगाए जाने का मामला सामने आया है दरअसल एक सरकारी पंप हाउस में मनोरंजन के लिए देर रात्रि को मंगाए गए बार बालाओं से संस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में अश्लील डांस कराए गए इस समारोह में बार बालाओं को भी बुलाया गया था और देर रात्रि तक लोग बिना कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए इनके साथ अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए

यह है सरौती पंचायत का वार्ड नंबर 1 के सरकारी पंप हाउस जहां देर रात्रि को बर्थडे पार्टी के दौरान गैर सरकारी कार्य कराया जा रहा है जिस प्रकार से अश्लील डांस में बिना  सोशल डिस्टेंस के नियमों के पालन करते हुए ग्रामीण ठुमके लगा रहे हैं जिससे सरकारी गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल लोगों को उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बनाए गए सरकारी भवन में यह कार्यक्रम संचालित किया गया निर्भीक होकर पूरी रात  कार्यक्रम संचालित किया गया तनिक भी वार्ड सदस्य के परिजनों को इसकी भय नहीं देखी जा रही है ।

जब इस मामले को लेकर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा देवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकारी भवन में इस प्रकार की गैर सरकारी कार्यक्रम बिल्कुल ही गलत है और जांच के उपरांत दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *