राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
कोरोना महामारी को देखते हुए बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रखंड क्षेत्र में एक दिवसीय मेगा कोविद 19 का टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा, मध्य विद्यालय ददरोजा, मध्य विद्यालय कैंजरी, मध्य विद्यालय विष्णुपुर माली, कन्या मध्य प्राथमिक विद्यालय बेला नौवाद, आदर्श मध्य विद्यालय बेलदौर मे मेगा कोविड-19 एक दिवसीय शिविर लगाया गया। वहीं आठ शिविरों में कुल मिलाकर 1233 व्यक्तियों को कोविद वैक्सीन दिया गया। मालूम हो कि इस वैक्सीनेशन अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों मैं भी कोविद वैक्सीन का वैक्सीन लेने के लिए ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर 37, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा 100, कन्या प्राथमिक विद्यालय पचौत105, मध्य विद्यालय ददरोजा170, मध्य विद्यालय कैंजरी71, मध्य विद्यालय विष्णुपुर माली250, कन्या प्राथमिक विद्यालय बेला नौवाद150, आदर्श मध्य विद्यालय पनसलवा 350 व्यक्तियों को टीका दिया गया।
वही इस मेगा टीकाकरण अभियान में एएनएम रंजना कुमारी, ललिता कुमारी, मृदुला कुमारी, निशा कुमारी ,कविता कुमारी, मनी कुमारी ,अनिता कुमारी सत्यापन करता सौरभ कुमार, सुशांत कुमार ,फैजुर रहमान, मुकुंद्द रंजन सिंह ,चंदन मेहता ,अभिनंदन कुमार ,विनोद कुमार, पंकज कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को लगाया गया था।
Leave a Reply