Site icon Sabki Khabar

भगवान भरोसे चल रहा है पीएचसी, घंटों इंतजार के बाद आते हैं डॉक्टर साहब।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर पीएचसी भगवान् भरोसा चल रहा है। जब पीएचसी में कोई बीमार व्यक्ति अपना इलाज कराने पहुंचते हैं तो करीब 1 घंटे तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता है। जबकि बेलदौर पीएचसी क्षेत्र में करीब तीन लाख से ज्यादा आबादी में से मात्र एक पीएचसी है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 नकटा वासा निवासी गोपी शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र योगेंद्र शर्मा का मूत्र नली बंद हो गया था। उक्त बात को लेकर उनके परिजन बेलदौर पीएचसी इलाज के लिए लाए, जहां 1 घंटे के बाद उक्त स्थल पर डॉक्टर पहुंचे, तब पीड़ित का इलाज प्रारंभ हुआ।

 

वही पीड़ित योगेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब 2 घंटे से मूत्र नली बंद हो गया था। उक्त बात को लेकर अपने परिजनों के साथ बेलदौर पीएचसी पहुंचे, जहां एक घंटे के बाद डॉक्टर के द्वारा इलाज प्रारंभ हुआ। उक्त व्यक्ति दर्द से कराह रहे थे। लेकिन पीएचसी के कर्मी यह नहीं बता रहा थे कि किस डॉक्टर का ड्यूटी है। बताते चलें कि पीएचसी बेलदौर अभी भगवान के भरोसे चल रहा है। उक्त बात की शिकायत जब चिकित्सा पदाधिकारी को किया जाता है तो उनका कहना होता है कि डॉक्टर 24 घंटा बैठे रहेंगे। यहां तक की सतरंगिया चादर को भी गायब कर दिया है। जब कोई वरीय पदाधिकारी का आगमन पीएचसी में होता है तो उस दिन सतरंगिया चादर एवं साफ सफाई से पीएचसी को दुल्हन की तरह सजा देते हैं।

Exit mobile version