Site icon Sabki Khabar

बकरीद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ।

राजकमल कुमार  की रिपोर्ट।

आदर्श थाना बेलदौर में बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नव पदस्थापित सी ओ सुबोध  कुमार ने कहा कि पर्व चाहे जिस समुदाय का हो शांति और भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाना चाहिए। सभी लोगों के सहयोग से ही शांति कायम रखने का प्रयास होता है। कोई ऐसा कार्य या बातचीत नहीं होनी चाहिए, जिससे किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। वही थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि पर्व को शांति वातावरण में मनाना चाहिए। वहीं सरकार के द्वारा दी गई कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी ग्रामीणों को मास्क अति आवश्यक है। सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह का बाजा नहीं बजेगा। वही पर्व के दौरान यदि कोई शराबी उत्पात मचा रहे हैं तो उस दौरान थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर सूचना दें, ताकि शराबियों के ऊपर नकेल कसा जाएगा।

बैठक में पूर्व मुखिया चोढली अब्दुल सलाम रहमानी, सेवा निर्मित दफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन, वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद इजहार, मोहम्मद निहाल तालिमी मरकज मोहम्मद अब्दुल्ला, जिला परिषद प्रतिनिधि राजो सहनी, पचोत मुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल, पवन कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version