मामू शब्द का उच्चारण करना युवक को पड़ा महंगा, वर्दी का रौब बीच सड़क पर ,क्या हैं पूरी माजरा पढ़े ।

 

सुमन कुमार की रिपोर्ट
कटिहार :-  बिहार के कटिहार में पुलिस वर्दी का रौब बीच सड़क पर सर चढ़कर देखा जा रहा है  हाइवे 77 फलका बाजार में बाइक सवार दो लोगो को पुलिस गस्ती की वाहन घेरे में लेकर दे दनादन करते नजर आये है । चर्चा है कि गस्ती पुलिस को देख ये दोनों बाइक सवार मामू कह कर वर्दीधारी को संबोधित कर डाला था ।
मामू के संबोधन से गस्ती पुलिस वाहन से अपने फर्ज को निभा रहे पुलिस कर्मियों का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया  सर चढ़े पारा पर कानून की रखवाला स्वयं धारा को भूल गए ।

बीच सड़क पर युवक को पिटाई करते पुलिस।

फलका थाने में प्रतिनियुक्त एएसआई सौरभ कुमार सहित पुलिस कर्मियों की गुंडागर्दी बीच सड़क को जामकर देखी जाने लगी ।
इलाके में चर्चा यह भी है कि- बाइक सवार अपने परिचित को मामू कहकर पुकारा था जहां से गुजरती पुलिस को उसकी चीख भरी मामू का सम्बोधन खुद पर बतायी और जतायी ।

 

डीएसपी अमरकांत झा  बाइट

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा  ने बताया कि पिटाई वाली वीडियो नही देखा हूँ परन्तु जानकारी मुझे मिली है मामू कहकर पुलिस को उच्चारण और दुर्व्यवहार किया गया जिस कारण ऐसा मामला सामने आया जिस व्यक्ति ने मामू कहा वह भी गलत था और पुलिस को भी कानून को हाथ मे नही लेना चाहिए था कानून संगत कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी मामले का जांच किया जाएगा और कार्रवाई भी होगी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *