मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट
मोतिहारी / बिहार
* भारत फाइनेंस कंपनी पर भी महिलाओं ने लगाया गंभीर आरोप,,
* लोगों में आक्रोश, कई महिलाएं बेहोश,,
* चिटफंड कंपनी चलाने वाले के घर पुलिस कर रही कैंप,,
* पुलिस प्रशासन कई बिंदुओं पर कर रही जांच,,
* सैकड़ों महिलाओं ने थाने पर पहुंच जमकर कर रहे विरोध प्रदर्शन।
मोतिहारी के मधुबन में एक चिटफंड कंपनी का खुलासा हुआ है जहाँ इस कंपनी ने क्षेत्र के सैकड़ो महिला व पुरुषों से करोड़ो की जमापूंजी लेकर भागने का सनसनीखेज आरोप लगा है । आरोप मदर टेरेसा ट्र्स्ट व भारत फाइनेंस कंपनी के नाम पर मधुबन थाना क्षेत्र के एक ब्यक्ति ने करोड़ो रूपये धोखे से ले लिए व चम्पत हो गया जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया व देखते ही देखते के कंपनी के कार्यालय सहित मधुबन थाने पर सैकड़ो लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी व खूब हंगामा हुआ ।
हम आपको पूरी कहानी तपतिस से बताये उसके पहले आप इन तस्वीरों को देखिए।
दरअसल मोतिहारी जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों कई चित फंड कंपनियां बेधड़क होकर अपना नेटवर्किंग का कारोबार चला रही है इन्ही में से एक कंपनी मदर टेरेसा ट्रस्ट के नाम से चल रही थी ,,जिसने गांव के भोले भाली महिलाओ व पुरुषों से लाखों लाख रुपये का फाइनेंस अत्यधिक लाभ देने के नाम पर करवाया था ,जिसमे मधुबन सहित शिवहर व आस पास के सैकड़ो लोगो ने अपनी मेहनत की कमाई का पैसा अत्यधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से किया था, जिसमे लोग 22 से 25 लोगो का समूह बनाकर कंपनी में रुपया जमा करवाते थे जिसके एवज में कंपनी उन्हें महीने का 2500 रुपया देती थी इसी तरह सैकड़ो समूह इस कंपनी में बन चुके थे करोड़ो रूपये की ये कंपनी हो गयी थी ,,जब कंपनी ने देखा कि अब उसे इनसभी लोगो को एकमुश्त पैसे देने है तो कंपनी के लोग अपना सबकुछ लेकर वहां से फरार हो गया ,,आज सुबह जब कुछ लोग कंपनी के आफिस पहुँचे व पाया कि कंपनी ने अपना सबकुछ लेकर फरार हो गया है तो ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी व सैकड़ो लोगो की भारी भीड़ वहां पहुच गयी और सब अपना माथा पीटने लगे ।कोई बेहोश हो रहा था तो कोई अपना छाती पिट रहा था ,,कोई बेसुध पड़ा था तो कई लोग चुप्पी साधे हुए है मानो उन्हें सांप ने सुन्ध लिया हो।
सुनिये ठगी के शिकार हुई महिलाओ ने इस बावत क्या कुछ कहा
ठगी की शिकार हुई महिलाएं ने बताई ।
वही जब काफी खोज बिन के बाद भी कंपनी के लोग इन मासूम व बेवस उपभोक्ताओं को नही मिले तो सभी ने थाने का घेराव किया व मधुबन थाने में जमकर बवाल काटा ।एकाएक इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों की भारी हुजूम को देख थाने के कर्मियों के भी हाँथ पाँव फूलने लगे ,,थाना में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया ,,लोग थाना पर मिलीभगत का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे ,,,वही स्थिति की भयावहता को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी वहां पहुँच गयी व काफी मसक्कत के बाद भीड़ को समझा बुझा कर वापस भेजा हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया । हालांकि पुलिस ने आरोपी के घर व आफिस से कई कागजातों को जप्त किया है व मामले की पड़ताल में जुट गई है ।।
हंगामा करते लोग फोटो
Leave a Reply