Site icon Sabki Khabar

पुत्र के लिए दवाई लेने गए पिता की सड़क दुघर्टना में हुई मौत।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड 8 निवासी रूदल महतो के 30 वर्षीय पुत्र कुदन महतो की मौत बीते सोमवार को सड़क दुर्घटना में हो गई । मालूम हो कि बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी रुदल महतो के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन महतो अपने पुत्र की दवाई लाने के लिए बीते सोमवार सहरसा गया था दवाई देकर सहरसा से घर वापसी के दौरान सोनवर्षा राज प्रखंड के शाहपुर सोहा गांव के बजरंगबली  स्थान के समीप 12 चक्का ट्रक ठोकर मार कर मोटरसाइकिल चालक को भाग रहा था, वही ग्रामीणों के सहयोग से सोनवर्षा राज पुलिस ने ट्रक को अपने गिरफ्त में ले लिया। वही मोटरसाइकिल चालक कुंदन महतो के घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों  में कोहराम मच गया , वही मृतक का शव बोबिल गांव पहुंचते ही पूरा गांव मातमी सन्नाटा पसर गया ।

वही परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह कुंदन महतो बाइक से अपने पुत्र की दवाई लाने के लिए सहरसा बाजार गया हुआ था। वहां से दवाई खरीदने के बाद घर वापसी के क्रम में सोनवर्षाराज शाहपुर सोहा गांव के बजरंगबली मंदिर के  समीप एक ट्रक से बाइक में ठोकर लगने उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है। बताया गया कि कुन्दन घर में पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का जीविकापार्जन कर रहा था। सहरसा से शव घर पहुचते ही गाँव में कोहराम मच गया। वहीं मृतक  कुंदन की मौत की खबर सुनते ही  गांव के बुद्धिजीवी मृतक के घर पहुंच कर उनके परिवारों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे , समाजसेवी ऋषव कुमार ने बताया कि जैसे घटना के बारे में पता चला तो स्थानीय प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दिया।वहीं स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा की माँग किये । मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान, पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी साह, समाजसेवी अमरजीत पासवान, संजय महतो, बिनोद महतो, महेश्वर शर्मा, पप्पू साह, सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजदू थे।

Exit mobile version