वही परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की सुबह कुंदन महतो बाइक से अपने पुत्र की दवाई लाने के लिए सहरसा बाजार गया हुआ था। वहां से दवाई खरीदने के बाद घर वापसी के क्रम में सोनवर्षाराज शाहपुर सोहा गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप एक ट्रक से बाइक में ठोकर लगने उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गया है। बताया गया कि कुन्दन घर में पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का जीविकापार्जन कर रहा था। सहरसा से शव घर पहुचते ही गाँव में कोहराम मच गया। वहीं मृतक कुंदन की मौत की खबर सुनते ही गांव के बुद्धिजीवी मृतक के घर पहुंच कर उनके परिवारों को सांत्वना देने के लिए पहुंचे , समाजसेवी ऋषव कुमार ने बताया कि जैसे घटना के बारे में पता चला तो स्थानीय प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दिया।वहीं स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा की माँग किये । मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान, पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी साह, समाजसेवी अमरजीत पासवान, संजय महतो, बिनोद महतो, महेश्वर शर्मा, पप्पू साह, सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजदू थे।