दस्त नियंत्रण पखवाड़ा तथा परिवार नियोजन पखवाड़ा के लिए आशा एवं एएनएम की बैठक।

वंदना कुमारी की रिपोर्ट।
गढ़पुरा: प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र गढ़पुरा  एएनएम की साप्ताहिक बैठक तथा आशा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया की भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया जाता है। बीसीएम रतन कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम की सफलता के लिये आज स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की बैठक की गयी जिसमें 11 जुलाई से परिवार नियोजन पखवारा तथा 15 जुलाई से दस्त नियंत्रण पखवाड़ा  मनाया जाता हे जिसमें  स्वास्थ्य केंद और सभी उपस्वास्थ्य केंद पे जिंक ओ आरएस का कार्नर लगाया जायेगा सभी आशा कार्यकर्ता की प्रशिक्षण हो चुकी है और सभी आशा को ओआरएस एवं जिंक इस कार्यक्रम हेतू दे दी गयी हे साथ सभी आशा को बताया गया हे की पांच साल के बच्चे को घर घर जाकर ओआरएस तथा जिंक का वितरण करेंगी।

 

 वहीं पिरामल स्वस्थ्य के बिटीओ मेराज हसन ने बताया की वर्तमान में कोविड महामारी के सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हुऐ वर्ष 2021 के सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 15 जुलाई से 29 जुलाई तक किया जाना है साथ ही कार्यक्रम का उद्देश्य डायरिया से होने वाले मृत्यु को रोकना , डायरिया से होने वाले मृत्यु का कारण निर्जलीकरण और इलेक्ट्रोलाइट की कमी होना होता है। इस बीमारी को ओआरएस और जिंक उयोग से इस मृत्यु को टाला जा सकता है, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के अंतर्गत अंतर विभागीय समन्वय द्वारा दस्त नियंत्रण उपायों और दस्त होने पे जिंक ओआरएस के प्रयोग, दस्त होने पे उचित पोषण और इलाज हेतू क्रियान्वयन किया जाना है। साथ ही दस्त नियंत्रण पखवाड़ा हेतु जगह जगह जीविका दीदी , सेविकाओं ओर आशा के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है।
वहीं बीएम केयर इंडिया सज्जन कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम में लाभार्थी क्षेत्र के सभी पांच साल तक बच्चे है और उन पांच साल तक के सभी बच्चो का विशेष देखभाल करना है जो इस दौरान दस्त से ग्रसित बच्चों को ओआरएस एवं जिंक देना हे यदि किसी बच्चों मे कोई गंभीर समस्या होती हे तो उसे प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र रेफर करें।
बैठक में केयर के संतोष कुमार, रिमझिम कुमारी, वेशाल अहमद, एएनएम नीलम कुमारी, अंजु कुमारी, रीमा कुमारी, कुंदन कुमारी, लक्ष्मी कुमारी तथा आशा फ़ेसिलेटर सहित अन्य एएनएम तथा आशा मौजूद थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *