Site icon Sabki Khabar

दिव्यांग के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वितरण किया गया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड मुख्यालय के समीप भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम के निगमित सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को दिव्यांग के बीच ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, हियरिंग एड तथा मानसिक रोग का उपकरण का वितरण किया । वही उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कंपनी के वरीय पदाधिकारी कौशल किशोर सिंह, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता टेस लाल सिंह, वीडियो शशि भूषण कुमार, बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे। मालूम हो कि सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हेयरिंग एड, बैसाखी एवं एमएसआईटी का वितरण किया गया। वही उक्त कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के करीब ढाई सौ से अधिक दिव्यांगजन पहुंचे। जहां सभी दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दिया गया। इस संबंध में बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह ने बताया कि ट्राई साइकिल 139, व्हीलचेयर 32, हियरिंग एड 24, वैशाखी 12 एवं एम एस आई ई डी 10 सभी को शिविर में बुलाकर वरीय पदाधिकारी के समक्ष दिया गया। वही ट्राई साइकिल वितरण के बाद दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी झलक रहा था।

अपने संबोधन में डीडीसी शत्रुंजय मिश्रा ने कहां की भारत सरकार का यह योजना दिव्यांग जनों के लिए काफी लाभप्रद होगा। शेष छूटे हुए दिव्यांगों को जल्द ही शिविर के माध्यम से ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर को निर्देश दिए कि जो क्षेत्र में बचे हुए दिव्यांगजन है उनसे कागजात मंगवा कर जांच पड़ताल कर उक्त व्यक्ति लोगों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर देने की बात कही।

 

Exit mobile version