Site icon Sabki Khabar

कोशी नदी के जलस्तर मे तेजी से वृद्धि।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी के बारुण गांव के समीप जमीनदारी बांध सटे कोशी नदी में जलस्तर मे  वृद्धि देखी गई ।वहीं इतमादी पंचायत के गांधीनगर पंचविग्गी एवं बलेठा मे भीषण कटाव हो रही है। मालूम हो कि कोशी नदी मे उफान मारती तेज धारा एवं नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों को भय सताने लगा है।वहीं पूर्व लोजपा विधायका सह राष्ट्रीय लोजपा उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि हर बर्ष कोशी नदी के मार से अपूर्णिय छती होती है। जिससे किसानों की  करोड़ों रूपए की छती होती है।हम सरकार से मांग करते हैं कि  हमलोगों को बाढ़ एवं कोशी कटाव से निजात मिल सकता है। वही सरकार के द्वारा हर बर्ष फल्ड फाइटिंग एवं कटाव निरोधक कार्य में करोड़ों रुपए हर साल पानी में बह जाते हैं।इससे सरकार के हर साल करोड़ों रुपए पानी की तरह बर्बाद हो जाती है ।

वही ग्रामीणों की मांग है कि सरकार को चाहिए कि हम लोगों को कोसी नदी से हो रही कटाव की रोकथाम के लिए बी ए वायर कैरेक्ट मैं बोल्डर डालकर कट रहे स्थानों पर दिया जाए तो कटाव  पर पूर्ण प्रभावी होगा। वहीं इतमादी पंचायत के पंचविग्घी मैं भी भीषण कटाव से स्कूल त्राहिमाम कर रही है स्कूलों से बच्चों के सुंदर भविष्य का निर्माण होता है सरकार को चाहिए  कि हम लोगों को कटाव से निजात दिला दे।

Exit mobile version