बस स्टैंड संचालक पर ऑटो चालको ने लगाया आरोप, रशीद पर अंकित से अधिक लेते हैं पैसे

मुंगेर / बिहार
मुंगेर जिले के तारापुर बस स्टैंड के संचालक पर  ऑटो चालको ने रशीद से अधिक पैसा लेने का आरोप
लगाया है।  देवघर सुल्तानगंज मुख्य मार्ग संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बोडोनीया बम बम धर्मशाला के प्रांगण में आज ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष के अध्यक्षता  में ऑटो चालक की बैठक किया
 वही बैठक के दौरान ऑटो चालक के अध्यक्ष ने बताया कि 2 साल पूर्व से यह ऑटो चालक और तारापुर बस स्टैंड संचालक के साथ सिलसिला चल रहा है परंतु ब्लॉक अनुमंडल जिला जहां तक के मुख्यमंत्री को आवेदन देने पर 6 महीने पूर्व  से रशीद पर अंकित राशि से अधिक राशि मांगने को लेकर आवेदन दिये जिस पर जांच हुआ।

 

एक महीना ठीक रहा उसके बाद जिला परिवहन मुंगेर द्वारा जो रशीद का कीमत ₹5 लगाया गया था वह रशीद हमें कभी 15  में देता है यही नहीं दिन भर में ऑटो चालक मात्र 300 – 400 कमा पाता है अब बस स्टैंड संचालक द्वारा 15 का रशीद मिलता है और दबंगई दिखाकर 100 तक ले लेता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *