सुभाष राम की रिपोर्ट।
बिहार में शराब बंदी होने के वाबजूद भी बिहार धड़ले से शराब खरीद बिक्री जोरो पर है प्रशासन इस पर अंकुश लगाने में अबतक नाकाम हैं।
हालांकि आये दिन शराब जप्ती हो या कारोबारी का गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है फिर भी शराब होम डिलीवरी हो रहा है।
सहरसा में उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम के नेतृव में गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहुआ वार्ड नं0-11 के रहने वाले राहुल यादव के घर मे छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के 1549 बोतल 668 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।वहीं शराब कारोबारी राहुल यादव फरार हो गया । वहीं उत्पाद विभाग ने जिस घर बिक्री करने के लिए शराब रखा गया था उस घर को शील कर दिया है साथ ही कारोबारी राहुल यादव की गिरफ्तार के लिए उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी जारी है।
Leave a Reply