समस्तीपुर जिले की नदियां उफान पर है और कई जगहों पर नदियों के ओवरफ्लो हो जाने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। शहर के बूढ़ी गंडक नदी अवस्थित समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के रेलवे पुल पर हमेशा सेल्फी लेने वाले और स्टंट करने वाले युवाओं का जमघट लगा रहता है। जबकि उक्त रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन अभी जारी है, बावजूद इसके जान हथेली पर लेते हुए युवा रेलवे पुल पर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं और ना ही पुल के ऊपर चढ़कर स्टंट करने से बाज आ रहे हैं। जब के पुल पर ट्रेनों का आवागमन जारी है और नीचे बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है। संबंधित प्रशासन को खतरों के साथ खेल रहे ऐसे युवाओं के स्टंट बाजी और सेल्फी बाजी पर रोक लगानी चाहिए। नहीं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आपको बता दें कि इस तरह के सेल्फी बाजी और स्टंट बाजी में कई युवा अपनी जान गवा चुके हैं।
Leave a Reply